Peace Village, USA
1 min readन्यूयॉर्क के पीस विलेज में एक्सपीरीयंस गॉड्स लव द् स्टोरी ऑफ द यज्ञ विषय पर गेट-टूगेदर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ यूरोप और मीडिलईस्ट की निदेशिका बीके जयंति, अमेरिका की निदेशिका बीके मोहिनी समेत सभी सीनियर सिस्टर्स की उपस्थिति में केक काटकर किया गया।
अमेरिका में ब्रह्माकुमारीज के 40 वर्ष पुरे होने की खुशी में आयोजित इस समारोह में बीके जयंती और बीके मोहिनी का भव्य स्वागत किया गया जिसके पश्चात स्टोरी ऑफ यज्ञ थीम के अंतर्गत यज्ञ की स्थापना और संस्था के संस्थापक ब्रह्मा बाबा से जुडी कई अविस्मरनीय यादो को सभी के साथ साझा किया गया. अपने आध्यात्मिक सफर को ताज़ा करते हुए बीके मोहिनी ने बताया की कैसे बीके जयंती की मधुरता के कारण यज्ञ का विस्तार हुआ वही कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में सभी को ईश्वरीय सौगात भी भेट की गई।