Osaka
1 min readएंकर- योग का खुमार टोक्यो में भी छाया रहा.. टोक्यो के ओकासा स्थित कंजाकिगावा में ब्रह्माकुमारिज द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन शुमेकाई हॉल में बीके योको उमेजावा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ. इस मौके पर शुमेकाई मेम्बर्स समेत 100 से भी अधिक प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया.
शारीरिक योग के साथ स्वयं की वास्तविक पहचान को जानने और अपने आतंरिक सात गुणों को पुनर्स्थापित करने का प्रशिक्षण दिया गया वही आगे ब्रह्माकुमारिज के सदस्यों द्वारा जापानीज इंक आर्ट से बनाये गए वर्च्यु कार्ड्स और आध्यात्मिक बिंदुओ की प्रदर्शनी भी लगाईं गई थी जिसका सभी प्रतिभागियों ने लाभ उठाया।