nigeria
नाइजीरिया के लागोस में भारतीय उच्चायोग में द्वितीय सचिव सुब्बू रमेश से ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने मुलाकात की। साथ ही संस्था द्वारा देश और विदेश में की जा रही सेवाओं की जानकारी दी। इस मौके पर भारतीय उच्चायोग के काउंसलर विंग की प्रमुख रेखा समेत ब्रह्माकुमारीज़ से बीके सुप्रिया, बीके भारती और बीके विशान्त भी मौजूद रही।