New York
यूएसए में ब्रह्माकुमारीज द्वारा आध्यात्मिक क्षेत्र में दिए गए अतुलनीय योगदान के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में न्यूयॉर्क के अमेरिकी रिप्रेसेंटेटिव जॉन फासो, न्यू यॉर्क के 49 डिस्ट्रिक्ट स्टेट सेनेटर रिप्रेसेंटेटिव जेम्स टेड़ेस्को, न्यू यॉर्क के 46 डिस्ट्रिक्ट स्टेट सेनेटर रिप्रेसेंटेटिव जॉर्ज ए एमेड़ोर की तरफ से यूरोपियन और मिडिल ईस्ट में ब्रह्माकुमारीज की निदेशिका बीके जयंती को विशेष कॉन्ग्रेशनल रिकग्निशन सर्टिफिकेट से नवाजा गया.
यह कार्यक्रम विश्व शांति दिवस के अवसर पर न्यूयॉर्क के पीस विलेज में आयोजित किया गया था जिसमें असेंबलीमैन क्रिस टेग, टैनर्सविले के मेयर डॉ ली मैकगुनिगल, पीस विलेज की डाईरेक्टर बीके कला, गुरिंदर गारचा, वेलनेस सेंटर से फार्मासिस्ट एड उलमैन एवं कई गणमान्य अतिथि मुख्य रूप से उपस्थित थे।