New York
न्यूयॉर्क के पीस विलेज़ रिट्रीट सेंटर में कुमार्स डे सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर संबोधित करने के लिए माउंट आबू से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके शीलू, अमेरिका और कैरेबियन देशों की निदेशिका बीके मोहिनी, बीके अंजनी और बीके कला समेत अनेक विशिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान बीके शीलू ने कहा कि हम सभी परमात्मा के वरदानी बच्चे हैं जो एक दूसरे को दुआएं देते और उनसे दुआएं लेते रहते हैं, रिट्रीट में बीके मोहिनी ने लाईफ ऑफ ब्लेसिंग्स, रिसीविंग एण्ड गिविंग ब्लेसिंग्स थीम पर चर्चा की।
अंत में सभी सदस्यों ने केक काट कर सुखशांति पूर्व जीवन की कामना की। इस मौके पर ग्लोबल हार्मनी हाउस, लॉंग आइसलैंड, क्वींस समेत अनेक स्थानों से आए संस्था से जुड़े लोग शामिल हुए और रिट्रीट का पूरा लाभ लिया।