New York
1 min readन्यूयॉर्क के कैटस्किल पहाड़ों में स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के पीस विलेज लर्निंग एंड रिट्रीट सेंटर पर योग दिवस बड़े ही उमंग-उत्साह से मनाया गया, जिसमें सेवाकेंद्र से जुड़े कई बीके सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर माउण्ट आबू से आई बीके बिन्नी और पीस विलेज की राजयोगा टीचर बीके सुसान ने योग और राजयोग में अंतर बताया, वहीं बीके रिक ने सभी को फिजिकल योग कराया।
आगे इसी कार्यक्रम में पीस विलेज की प्रोग्राम डायरेक्टर बीके डोरोथी और कैरी डुगो ने राजयोग का अभ्यास कराया, जिसके बाद सभी ने यौगिक वॉक का भी आनंद लिया।