New York
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/05/14-Peace-Village-New-York-3.jpg)
न्यूयार्क के पीस विलेज में न्यूजर्सी के बीके सदस्यों के लिए एक दिवसीय रिट्रीट हुई जिसमें एडिसन सेंटर के 160 बीके सदस्यों ने भाग लिए इन 160 सदस्यों में से 60 बिल्कुल नये थे पीस विलेज की निदेशिका बीके काला ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया नार्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका और कैरेबियन देश की रीजनल कार्डिनेटर बीके मोहिनी ने सभी को मुरली सुनाई साथ ही बताया कि राजयोग मेडिटेशन उनकी व्यस्त दिनचर्या में भी उन्हें ईजी, सिम्पल और स्ट्रेस फ्री रहने में मदद कर सकता है यह नये सदस्यों के लिए कम समय में कुछ अच्छी सीखने का काफी अच्छा मौका था।