Nepal
माउण्ट आबू के वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान के नेपाल दौरे के दौरान गजुरी के स्थानीय सेवाकेन्द्र पर स्वस्थ, सुखी बनने के लिए सकारात्मक सोच तनावमुक्त जीवन विषय पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जिसके विचार सकारात्मक हो वो अपने मन को स्थिर कर सकता है।
इस अवसर पर वार्ड मेम्बर राजकुमार पंडित, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके जमुना, काठमांडू के बीके विश्वनाथ तथा बीके भगवान ने मेडिटेशन कक्ष का उद्घाटन किया।
आगे आदर्श माध्यमिक विद्यालय में नैतिक शिक्षा के महत्व विषय पर बच्चों को नैतिक शिक्षा का महत्व बताया, इस अवसर पर प्राचार्य राघव लाल कर्ण समेत बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे।
यूनिक रेडियो एफ.एफ द्वारा भी बीके भगवान ने नैतिक शिक्षा, सकारात्मकता से तनाव मुक्ति और परमात्म संदेश देते हुए इसी बात पर विशेष ज़ोर दिया कि आध्यात्मिकता से ही जीवन खुशहाल बन सकता है।