Nepal
नेपाल के चरिकोट स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र पर आयोजित हुआ तनाव मुक्ति हेतु सकारात्मक विचार विषय पर कार्यक्रम, ज़िला प्रमुख अधिकारी सागर मणि पाठक, मिलट्री कर्नल बिदुर, जिला समनय दबल पांडे, धार्की सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सरिता, चरिकोट सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सफल समेत कई बीके सदस्यों की उपस्थिति में हुआ उद्घाटन. मुख्य वक्ता के रूप में माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान् ने नकारात्मक विचारो को बताया सभी समस्याओं का मुख्य कारण।
आगे चरिकोट स्थित नेपाल सुरक्षा फोर्स के श्री भीम गन के जवानों को हर परिस्थिति में मानसिक संतुलन बनाये रखने पर बीके भगवान् ने किया संबोधित. राजयोग मेडिटेशन को बताया तनाव से निजात पाने का एकमात्र उपाय, वहीं स्थूल शस्त्र के साथ गुण रूपी हथियार को सदैव साथ रखने की की अपील. कार्यक्रम में मेजर अमर राज कट्टेल, कैप्टन रसीव कार्फी, कैप्टन दिपेस पुडासैनी समेत कई विशिष्ठ अतिथि हुए शामिल।
ऐसे ही रामेछाप स्थित सुरक्षा फोर्स श्री नंदा बक्स गन जवानों को भी दिया गया तनाव मुक्ति पर मार्गदर्शन. बीके भगवान् ने सकारात्मक विचारो का बताया महत्व, कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विष्णु, मंथली सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सीता समेत कमांडर प्रमोद थापा, सहायक कमांडर टेक बहादुर मुख्य रूप से रहे उपस्थित।