Nepal
नेपाल के रामेछाप स्थित श्री गंगालाल पब्लिक स्कूल में नैतिक शिक्षा के महत्व विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारीज़ के माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने स्कूली शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास का होना ज़रुरी बताया। साथ ही सभी विद्यार्थियों से प्रेम, उदारता, सहनशीलता जैसे दिव्य गुणों को जीवन में धारण करने की अपील की। इस मौके पर स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विष्णु, स्कूल के प्राचार्य राज खड़का समेत पूरा शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।
वहीं गौरी शंकर कॉलेज में आयोजित सेमीनार में बीके भगवान ने पॉज़िटिव संकल्पों से मूल्यनिष्ठ जीवन बनाने की बात कही। यह कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य निर्बहादुर कार्फी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।