Nepal
नेपाल के बुटवल सेवाकेंद्र में स्लीप मैनेजमेंट और मेंटल एंपावरमेंट विषय पर प्रकाश डालने के लिए माउंट आबू से आए बीके वीरेंद्र ने बताया कि मेंटल एनर्जी के लिए हेल्दी स्लीप का होना ज़रूरी है। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके कमला ने राजयोग के निरंतर अभ्यास द्वारा स्व सशक्तिकरण पर ज़ोर दिया।
इस कार्यक्रम का लुंबीनी ज़ोनल हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. कृष्णा प्रसाद खनाल व कई मेडिकल पर्सोनेल्स समेत लगभग 175 लोगों ने लाभ लिया।