Nepal
नेपाल के नवलपुर में सकारात्मक सोच द्वारा रचनात्मक जीवनशैली विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके शुभारंभ अवसर पर सासंद तिलक महंत, प्रदेश नं 3 के सभामुख सानुकाजी श्रेष्ठ, कृषि तथा वन विज्ञान विश्व विद्यालय के उपकुलपति आई.पी. ढकाल, भारत के माउंट आबू से आए संस्थान के ग्राम विकास प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके राजू, समेत काठमांडू ज़ोन की प्रभारी बीके राज, नारायणगढ़ सेवाकेंद्र की प्रभारी बीके लक्ष्मी मुख्य रूप से उपस्थित थी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बीके राजू ने कहा कि अगर चिंतन शैली सकारात्मक नहीं होगी तो विपरीत परिस्थतियों में हमसे गलत काम हो जायेगा इसलिए चिंतल शैली को सकारात्मक आज समाज की मांग है साथी ही प्रमुख अतिथि तिलक महंत ने संस्थान के बारें में बोलते हुए कहा कि यह एक ऐसा आध्यात्मिक संस्थान है जहां न कोई जाति धर्म है, न धर्म भेद है इस संस्था का दर्शन साम्यवाद से मिलता जुलता है।
कार्यक्रम के अंत में बीके राज ने सभी से नेपाल की शुरूआती सेवाओं को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किया।