Nepal
सफल जीवनयापन करने के लिए विचारां को सकारात्मक बनाने की आवश्यकता है यह बात कही माउंट आबू से आये वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान् ने बीके भगवान नेपाल के मसुरिया स्थित सेवाकेंद्र पर सकारात्मक चिंतन पर आयोजित सेमीनार को संबोधित कर रहे थे। आगे उन्होंने जनप्रीय माध्यमिक विद्यालय में नैतिक मूल्यों पर पाठ पढाया और सुनौली रेडियो एफएम द्वारा ईश्वरीय सन्देश जन जन तक पहुँचाया।
इसी क्रम में आगे नेपालगंज के यूनाइटेड एजुकेशन अकेडमी माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीके भगवान ने नैतिक शिक्ष्या की धारणा से आतंरिक इच्छाओं को कम कर भौतिकवाद की आंधी से बचने की बात कही. इस मौके पर विद्यालय का पूरा शिक्षक स्टाफ मौजूद था
वही टिकापुर के रेडियेट मोटेश्वरी इंग्लिश स्कूल में बीके भगवान् द्वारा बच्चों में व्यक्तिगत सामाजिक एवं राष्ट्रीय विकास के लिए भौतिक शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों को आचरण में लाने की प्रेरणा दी गई जिसका बच्चों समेत पुरे स्टाफ ने लाभ उठाया. इस मौके पर प्राचार्य राजबहादुर केसी भी मौजूद रहे।
इन आयोजनों के अलावा धनगडी में भी बी.टी.वी केबल नेटवर्क, रेडियो पश्चिम टुडे एफएम, जिला पुरुष जेल, जिला महिला जेल, पंचोदय माध्यमिक विद्यालय एवं नेपाल पुलिस स्कूल में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बीके भगवान् ने नैतिक मूल्य, संस्कार परिवर्तन, तनाव मुक्त जीवन जैसे विषयों पर उद्बोधन दिया।