Nepal
नेपाल में टीकापुर के यूनाईटेड एकेडमी, विरेंद्र विद्यामंदिर माध्यमिक विद्यालय और खडग स्मृति माध्यमिक विद्यालय में नैतिक मूल्यों पर कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें माउंट आबू से आए वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान ने मूल्यों का पाठ पढ़ाया
इस दौरान मौजूद राजयोग शिक्षिका बीके सीता ने राजयोग द्वारा विद्यार्थी जिवन को निखारने का सुझाव दिया तो विद्यार्थीयों कार्यशाला के दौरान हुअे अपने सुंदर अनुभव सभी के साथ साझा किये।