Nepal
नेपाल के बीरगंज स्थित विश्वदर्शन भवन में शान्ति तथा सद्भाव के लिए राजयोग साधना कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि संघीय समाजवादी फोरम के नेता एवं पर्सा क्षेत्र न. 3 ख के विधायक प्रहलाद गिरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतवर्ष के हमारे महान पुर्वजों ने हमें योग और अध्यात्म दर्शन की सर्वश्रेष्ठ अमूल्य धरोहर प्रदान की है। वहीं सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके रविना ने कहा कि वर्तमान चुनौतिपूर्ण समय में सम्पूर्ण स्वस्थ और सार्थक जीवन जीने के लिए आसन प्राणायम के साथ राजयोग को भी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
इस अवसर पर माउण्ट आबू से आई बीके किर्ती, डॉ. सयुक्ता शाह, जिला आयुर्वेद के धीरेन्द्र सिंह समेत अन्य कई विशिष्ट लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।