Nepal
माउण्ट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके भगवान नेपाल दौरे पर महेन्द्रनगर पहुँचे, इस दौरान जिला पुरुष जेल में व्यवहार शुद्धि, कर्म गति और अपराधमुक्त जीवन विषय पर आयोजित प्रोग्राम में जेलर श्यामराज भट्ट, प्रहरी सहायक निरीक्षक उदव सिंह बुढाऐर, स्थानीय सेवाकेन्द्र से राजयोग शिक्षिका बीके भगवती उपस्थित थी।
कारागृह को सुधारगृह बताते हुए बीके भगवान ने कैदियों को कर्मों की गुह्य रहस्यों से अवगत कराया साथ ही व्यवहार को बेहतर बनाने की प्रेरणा दी, इसके लिए उन्होंने राजयोग का प्रतिदिन अभ्यास करने पर बल दिया।
कार्यक्रम में बीके भगवती ने संस्थान की सेवाओं से अवगत कराया तो वहीं जेलर श्यामराज ने संस्थान के प्रति अपने आभार व्यक्त किए। इस अवसर पर उपस्थित बड़ी संख्या में कैदी लाभान्वित हुए।