Nepal
वहीं नेपाल के वीरगंज स्थित विश्वदर्शन भवन में वातावरण संरक्षण संबंधित विचार गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला वन कार्यालय के राजेश्वर मान श्रेष्ठ, नेपाली कांग्रेस के जिला सभापति अजय द्विवेदी, जेष्ठ नागरिक संघ पर्सा के अध्यक्ष पशुपति विक्रम शाह, रेडक्रास के उपसभापति मधुराणा, समाजसेवी उषा शाह, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके रवीना की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
विचारगोष्ठी के दौरान राजेश्वरमान ने पर्यावरण प्रदूषण का कारण मानव की लालची प्रवृति और दिखावे को बताया जिसके समाधान के लिए ब्रह्माकुमारीज़ जैसी संस्था बहुत सराहनीय प्रयास कर रही हैं वहीं बीके रवीना ने इस दौरान कहा कि सम्पूर्ण प्रदूषण का मूल कारण मानसिक प्रदूषण है इसलिए सर्वप्रथम मानव को आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग की शिक्षा द्वारा मन को शांत व पवित्र बनाना चाहिए। अंत में सेवाकेंद्र के प्रागंण में विभिन्न प्रजाति के पौधे भी लगायें गये।