Nepal
नेपाल के नारायणगढ़ में ब्रह्माकुमारीज संस्था के 36 वें वार्षिक अवसर पर रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नेपाल रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा कार्यालय चितवन जिला के सभापति ज्ञानशाली न्योपाने, उद्योग वाणिज्य संघ चितवन के अध्यक्ष सहनलाल प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. यह कार्यक्रम सेवाकेंद्र की संचालिका बीके लक्ष्मी के नेतृत्व में संपन्न हुआ.
रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। ब्रह्माकुमारिज द्वारा किये गए इस प्रयास का यही उद्देश है की दूसरों की भलाई के लिए सोचे, रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
अंत में सभी अतिथियों ने संस्था के ३६ वर्ष पूर्ण होने की बधाई देते हुए, आगे भी समाज के हित में होने वाले ऐसे सराहनीय कार्यक्रमों का आजोयन करने के लिए शुभकामनाएं दी. वही बीके लक्ष्मी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।