Nepal
नेपाल में राजविराज की सप्तरी ज़िला कारागार में स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा सात दिवसीय सकारात्मक जीवन शैली तथा राजयोग शिविर का उद्घाटन प्रहरी वरिष्ठ उपनिरिक्षक हरिभक्त प्रजापति, जेलर सत्यनारायण यादव, सेवाकेंद्र प्रभारी बीके भगवति, बीके दीपक की उपस्थिति में किया गया बीके भगवति ने सभी कैदियों को राजयोग के सप्ताहिक कोर्स की मूलभूत जानकारी दी साथ ही राजयोग का अभ्यास कराया।