Nepal
1 min readनेपाल के नारायणगढ़ स्थित श्री आदि कवि भानु भक्त माध्यमिक विद्यालय में टच द् लाइट प्रोजेक्ट के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारम्भ स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष बदरी अधिकारी, एजुकेशनल ऑफिस के एक्ज़ेगेटिव भाभू दवाडी तथा कृष्ण प्रसाद पौडेल, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके लक्ष्मी ने दीप जलाकर किया। वहीं रतना नगर सेवाकेन्द्र द्वारा अन्नापूर्णा बोर्डिंग स्कूल में भी टच द् लाइट प्रोजेक्ट के तहत आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य गोविंदा पोउडेल, बीके शर्मिला ने किया।
इस दौरान दोनों ही स्कूलों में बच्चों को प्रोजेक्ट की जानकारी देने के साथ-साथ ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सदस्यों ने जीवन में मूल्यों के महत्व, स्वयं से प्यार तथा अपने अभिभावकों का सम्मान आदि बातों पर विशेष रुप से ध्यान धिंचवाया। कार्यक्रम में स्कूल के कमेटी मेम्बर्स ने जीवन में अनुशासन कितना ज़रुरी है, इस पर भी बच्चों को ध्यान देने को कहा।