Nepal

राजयोग मेडीटेशन तनाव, डर एवं चिंता को खत्म करने व जीवन को खुशनुमा बनाने की एक ऐसी संजीवनी बूटी है जिसके नियमित अभ्यास से हमारे अंदर खुशी, शक्ति, उत्साह, आत्मविश्वास एवं हिम्मत जैसे अनेक गुणों का विकास होता है आज के समय में हर व्यक्ति को राजयोग मेडीटेशन करने की आवश्कता है, राजयोग के इन्हीं महत्वपूर्ण लाभों से पुलिस प्रहरियों एवं अधिकारीयों अवगत कराने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया यह कार्यशाला ब्रह्माकुमारीज़ के स्थानीय सेवाकेंद्र और पुलिस प्रहरी के संयुक्त प्रयास से आयोजित थी जिसका विषय खुशहाल जीवन के लिए राजयोग मेडिटेशन था।
पुलिस प्रहरी कार्यालय में आयोजित इस कार्यशाला में राजयोग शिक्षक बीके राजू ने राजयोग की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इसके नियमित अभ्यास से विपरीत परिस्थति में भी शांत, एकाग्र और उर्जावान रह सकते हैं, बस जरूरत है इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने की
इस कार्यशाला में नेपाल पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल प्रकाश आर्यल, नेपाल प्रहरी संघ की अध्यक्षा सीमा कर्याल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें और उन्होंने लोगो को तनावमुक्त बनाने के लिए संस्थान द्वारा की जा रही सेवओं की सराहना की।