Mauritius
1 min readब्रह्माकुमारिज और अकैडमी फॉर इंटीग्रेटेड एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वाधान से मॉरिशस के वूटन स्थित क्योरपिप में नर्सेज के लिए ‘अ वोईस टू लीड-हेल्थ इस अ ह्यूमन राईट‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें अकैडमी फॉर इंटीग्रेटेड एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट के अध्यक्ष एर्नोड़ ग्रास, नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राम नौजादिक, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड क्वालिटी ऑफ लाइफ की परमानेंट सेक्रेटरी एम. मुदालियार मुख्य रूप से मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में बीके गायत्री ने ‘इनर लीडरशिप‘ विषय के अंतर्गत पहले सत्र को संबोधित करते हुए अपने इनर सेल्फ की डिस्कवरी कर उसे एक्सपीरियंस करने की बात कही वही दूसरा सेशन ‘वैल्यूज इन हेल्थ केअर‘ विषय पर प्रोफेशनल स्ट्रेस कंसलटेंट प्रदीप जगुतपाल ने कराया. इस इवेंट में 100 से भी अधिक प्राइवेट और पब्लिक हॉस्पिटल्स के नर्सिंग ऑफिसर्स, नर्सेज, वार्ड मेनेजर्स एवं नर्सिंग सुपरवाईसर्स ने भाग लिया साथ ही संस्था का आभार भी व्यक्त किया.