Malaysia
हाल ही में मुंबई के विश्व प्रसिद्ध मनोचिकित्सक, लेखक और ट्रेनर बीके डॉ. गिरीश पटेल ने मलेशिया का दौरा किया जहाँ मलेशिया में ब्रह्माकुमारीज की निदेशिका बीके मीरा ने उनका स्वगत किया। सबसे पहले उन्होंने ए.आर.सी में आयोजित इलनेस टू वेलनेस रिट्रीट में बीमारी से निजात पाने के नए आयाम बताये और आतंरिक शक्तियों को जागृत करने की विधि से सबको अवगत कराया वही उन्होंने डायमंड हॉल और ए.आर.सी के कैंपस में मेग्नेटिक योगा का प्रशिक्षण भी दिया।
हेल्थ रिट्रीट के बाद उन्होंने कैनसुरिव में द हीलिंग माइंड विषय पर चर्चा की जिसमें 80 से अधिक प्रतिभागि शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने 3 एफ मतलब फेस इट, फुलफिल इट और फ्री द सेल्फ की तकनीक से बीमारी दूर करने की विधि बताई.
इसी क्रम में आगे उन्होंने कुआलालंपुर में बीके सदस्यों के लिए आयोजित कार्यक्रम में संकल्प शक्ति की महत्ता को बताते हुए विचरो में परिवर्तन लाने पर जोर दिया. इस दौरान, टीवी स्टेशन बेरनामा टुडे और सन न्यूज पेपर ने उनका इंटरव्यू इ लिया.