Malaysia
1 min readइंडियन हाई कमीशन और ब्रह्माकुमारीज़ के संयुक्त तत्वाधान में सरवाक के कुचिंग स्थित तामन बुडाया रिजर्वोइयर पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस इवेंट में मलेशिया में ब्रह्माकुमारिज की निदेशिका बीके मीरा, सरवाक में पर्यटन, कला, संस्कृति, युवा और खेल के मंत्री वाईबी दातुक हाजी अब्दुल करीम रहमान हमजाह मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस मौके पर कोटा किनाबालु सेण्टर के सह-समन्वयक डॉ. मुरलींद्रन मारिपप्पन, एनआईआईटी कॉलेज कुचिंग के सीईओ एंडरसन वून, बौद्ध सोसाइटी के अध्यक्ष चौन और तुसिता हर्मिटेज के प्रमुख प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
इस इवेंट का मुख्य उद्देश ध्यान और योग के नियमित अभ्यास से स्वस्थ शरीर और शांत मन की प्राप्ति के महत्व से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराना था. इस मौके पर बीके मीरा ने एकता की शक्ति पर प्रकाश डालते हुए योग कमेन्ट्री कराई, जिससे सभी ने आतंरिक शांति की अनुभूति की वही आगे विभिन्न गतिविधियों द्वारा योगाभ्यास भी कराया गया. अंत में बीके मीरा ने सभी उपस्थित अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेट की।