Malaysia
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/05/15-Johor-Malaysia-1.jpg)
मलेशिया के जोहोर में तमिल मदर्स रीट्रीट आयोजित की गई, इस मौके पर इंडोनेशिया की नेशनल कार्डिनेटर बीके जानकी ने शिरकत की। ये रीट्रीट साउथ मलेशिया की तमिल भाषी महिलाओं ने आयोजित की थी, जिसका विषय था, ऐवरी मुमेंट इज़ द् लास्ट मुमेंट|
इस दौरान बीके जानकी ने स्वयं का बेहतर व्यक्तित्व बनाने के लिए विशेष दो बातों पर ज़ोर दिया… पहला था… परमात्मा द्वारा दिए जा रहे ईश्वरीय ज्ञान की धारणा तथा राजयोग का निरंतर अभ्यास… वहीं दूसरी था… खुद की कर्मेन्द्रियों पर सम्पूर्ण नियंत्रण|
कार्यक्रम में अन्य कई गतिविधियां भी आयोजित हुई, जिसमें बीके जानकी समेत संस्थान से जुड़ी 40 तमिल भाषी महिलाएं व कैथलिक चर्च के फादर एडी, बीके जोती भी शामिल थे।