Maharashtra
मुंबई के बोरीवली स्थित प्रभु उपवन भवन में चिकित्सकों के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें हीलिंग द् हीलर विषय के अंतर्गत इस कार्यक्रम का उद्घाटन सभी अतिथियों ने दीप जलाकर किया, वही मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से आए कार्डियोलॉजिस्ट बीके मोहित गुप्ता ने डोक्टारों एवं मरीजों के संबंधों को सुधारने पर उद्बोधन दिया।
इस इवेंट में गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट एवं एंडोस्कोपिस्ट डॉ विपुलरौय राठोड, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रिश्मा पाई, यूरोलॉजिस्ट डॉ उमेश ओझा, बीके ब्रोहर प्रो समेत कॉर्पोरेट ट्रेनर बीके ई.वी स्वामीनाथन भी मौजूद रहे। इस पैनल डिस्कशन में सभी प्रतिष्ठित अतिथियों ने अपने उद्गार रखे।
कार्यक्रम के अंत के सत्र में सेवाकेंद्र प्रभारी बीके दिव्यप्रभा ने राजयोग मेडिटेशन के फायदे बताते हुए कमेन्ट्री द्वारा सभी को राजयोग की अनुभूति भी कराई।