London
देश हो या विदेश लोगो में योग के प्रति रुझान बढ़ता ही जा रहा है, लन्दन के कई स्थानों पर शारीरिक के साथ मानसिक और आध्यात्मिक तंदुरुस्ती के लिए विविध संस्थाओ द्वारा योग की कार्यशालाए आयोजित की गई. सबसे पहले चलते है इंडिया हाउस में जहां इंडियन हाई कमीशन के समन्वय मंत्री ए.एस.राजन की उपस्थिति में मुंबई से आए योगासन एवं प्राणायाम के प्रशिक्षक बीके बलराम तलरेजा ने सभी को फिजिकल एक्सरसाइज कराई वही बीके दिप्ती और बीके शिवली ने राजयोग का अभ्यास कराया आगे के इंडिया प्लेस में एक जुलुस भी निकला गया।
ऑल पार्टी पार्लियामेंट ग्रुप द्वारा हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आयोजित योग शिविर में जीएचआरसी से बीके शिवली और बीके भावना समेत कई बीके सदस्यों ने भाग लिया वही ओलंपिया हैमरस्मिथ में भी कई संस्थाओ ने मिलकर योगाभ्यास किया जिसमें ब्रह्माकुमारीज संस्था की प्रमुख दादी जानकी जी का सन्देश भी सुनाया गया।
इसी क्रम में वेम्बले के इनर स्पेस सेंटर में भी डेमिस्टीफाइंग राजयोग विषय पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बीके जयंती ने दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करने पर जोर दिया.