London
1 min readलंदन के ग्लोबल कोऑपरेशन हाउस में ‘द वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ फैथ‘ को उनकी वार्षिक आम बैठक लेने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर ‘हेरोस ऑफ फैथ‘ विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न धर्मो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
इस बैठक में विश्व कांग्रेस ऑफ फेथ्स के अध्यक्ष मार्कस ब्रैब्रुक, इसाई धर्मं की प्रतिनिधि, इंटरफेथ की कार्यकर्ता तथा समाजसेविका मैरी ब्रैब्रुक, इस्लाम धर्मं के प्रतिनिधि मकसूद अहमद, ब्रह्माकुमारीज से इंटरफेथ की सह-समन्वयक जॉर्जिया लांग मुख्य रूप से मौजूद रही।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी ने बताया की जब हम अहंकार मुक्त होते है तभी हम आतंरिक सुख की अनुभूति कर सकते है वही ब्रह्माकुमारीज का प्रतिनिधित्व करने वाली बीके जयंती ने अपने हीरो के तौर पर ब्रह्माकुमारीज के संस्थापक ब्रह्मा बाबा को चुना और बताया की वे एक अद्भुत दूरदर्शी थे, वे न्याय, सत्य, समानता, प्यार में सबसे साथ एक थे…