Kenya
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/05/12-Kakamega-Kenya-2.jpg)
केन्या के काकामेगा शहर में आयोजित 5वीं एनुअल डेवोलुशन कान्फ्रेंस में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था से अफ्रीका की रीजनल कॉर्डिनेटर बीके वेदांती और बीके वीना को मुख्य अतिथि के तौर इनवाइट किया गया था यह कॉन्फ्रेंस काउंसिल ऑफ़ गवनर्स, मिनिस्ट्री ऑफ़ डेवोलुशन, सिनेट, प्रेसिडेंसी, और काउंटी एसम्बेलीज़ फोरम द्वारा आयोजित थी।
इस कॉन्फ्रेंस में 47 काउंटी गवनर्स, सिनेटर्स, कैबिनेट सैकेट्रीज़ समेत 600 से भी अधिक डेलिगेट्स मौजूद थे जिसमें भारतीय मूल की सिर्फ दो बहनें थी वो भी बीके वेदांती और बीके वीना जिन्हें सभी के समक्ष ‘पाँज़ फार पीस’ प्रोजक्ट की जानकारी देने का अवसर मिला जिसकी सभी ने सराहना की और समर्थन देने की इच्छा भी जताई इस पूरी कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्हें कई पदाधिकारीयों से मिलने का मौका भी मिला