Katowice, Poland

पोलैंड के कातोविस में चल रही एहेम बैठक कॉप24 में सभी देशों से आये पर्यावरण विशेषज्ञों के साथ ब्रह्माकुमरीज ने भी कई पैनल डिस्कशन्स, साइड इवेंट्स और वर्कशॉप्स में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इंटरफेथ कोऑर्डिनेशन मीटिंग, फेथ बेस्ड ऑर्गनाइजेशन टेकलिंग क्लाइमेट चेंज, इंटरफेथ कॉर्डिनेशन ऑन क्लाइमेट चेंज जैसे विषयों के अंतर्गत आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यूएन में ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रतिनिधि बीके जयंती, बीके गोलो पिल्ज और बीके सोंजा ने सहभागिता की वही बीके जयंती और सिस्टर आशा ने पोलैंड में भारत के राजदूत त्सवंग नामग्याल से मुलाकात कर की।