Katowice, Poland

पोलैंड के कातोविस में चल रहे कॉप-24 कांफ्रेंस के अंतर्गत कातोविस कल्चरल सेंटर में हेल्थी माइंड, हेल्थी पीपल, हेल्थी प्लेनेट पर पैनल डिस्कशन आयोजित हुआ जिसमें यूएन में ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रतिनिधि बीके जयंती समेत प्रोफेसर स्कुबाला, डॉ. कुलिक, बीके गोलों पिल्ज, मोनिका सादकोव्स्का और डॉ. आंद्रेज केसेनबर्ग ने विषय के तहत चर्चा की।
आगे कांफ्रेंस के अंतर्गत कातोविस नगर पालिका ने सिटी मार्किट स्क्वेयर में दो कार्यशालाओं का आयोजन किया जिसमें ब्रह्माकुमारीज को विशेष आमंत्रित करने पर बीके कैरोलिन ने वर्तमान समय आतंरिक परिवर्तन पर विचार रखे वही आगे ग्लोबल क्लाइमेट पवेलियन में बीके गोलों ने योगिक फार्मिंग के बारे में जानकारी दी।