Jamaica
1 min readब्रह्माकुमारिज की युवा प्रभाग के संयोजक बीके आत्मा प्रकाश ईश्वरीय सेवाओं के लिए कैरिबियन दौरे पर थे जहां उन्होंने जमैका के किंग्स्टन, ओछो, रिओस और मोंटेगो बे में आयोजित कई कार्यक्रमों को संबोधित किया. सबसे पहले चलते है किंग्स्टन जहां उन्होंने ‘रजा विद द वर्ल्ड बैंड‘ के ग्रुप लीडर रॉजर विल्लिअम्स और पॉल से मुलकात कर ईश्वरीय ज्ञान दिया. शाम को ‘मेडीटेशन और उसके लाभ‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतिया भी दी गई.
इसके बाद वह पहुंचे मोंटेगो बे जहां उन्होंने बीके सदस्यों के साथ ज्ञान चर्चा की वही मैंगो वाक की कंट्री क्लब स्थित क्लब हाउस में आयोजित आध्यात्मिक संगीत कार्यक्रम में मौजूद रहे. अंत में बीके आत्मप्रकाश ने सभी उपस्थित लोगो को दिनचर्या में थोडा समय मेडीटेशन के लिए निर्धारित करने की अपील की और सर्वोच्च सत्ता परमपिता परमात्मा से जुड़ने की युक्तियाँ बताई.
मोंटेगो बे के बाद वो पहुंचे ओचो रियोस के ताजमहल शॉपिंग सेंटर स्थित लक्ष्मी मंदिर जहां विशेष तौर पर बीके भाई-बहेनो के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बीके आत्मप्रकाश ने राजयोग का जीवन में महत्व समझाया साथ ही संस्था के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए संस्था के वरिष्ट सदस्यों के साथ के कई अनुभव सुनाए.