Indonesia
लंदन में ब्रह्माकुमारीज़ की कार्यक्रम संयोजिका बीके मौरीन, बीके रोजमेरी और लिथुआनिया से बीके एगिडिजा ने हाल ही में इंडोनेशिया का दौरा किया। सबसे पहले बाली की राजधानी देनपसार स्थित पीस हाउस में इंडोनेशिया में ब्रह्माकुमारीज़ की राष्ट्रीय संयोजिका बीके जानकी ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके पश्चात् बीके मौरीन ने अपने आध्यात्मिक जीवन से जुड़े कई अविस्मरनीय पलों को सभी के साथ सांझा किया।
वहीं आगे सुराबाया में उन्होंने बीइंग द् आर्किटेक्ट ऑफ आर लाइफ विषय के अंतर्गत उपस्थित सभा से बातचीत की, साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया।