Indonesia
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देश के साथ विदेश में भी कई लोगो ने पवित्रता का संकल्प लिया. इंडोनेशिया में राखी के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रशिया में सैंट पीटर्सबर्ग की निदेशिका बीके संतोष भी पहुंची. सबसे पहले इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में उन्होंने सेवाकेंद्र के सभी सदस्यों को राखी बाँधी. आगे इंडोनेशिया के सबसे बड़े शहर सुराबया में द ग्रेटनेस ऑफ स्पिरिचुअल लव विषय पर संबोधित किया. कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में वृक्षारोपण का भी आयोजन किया था.
आगे देनपसार में राखी निमित्त भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें बाली में भारत के कंसुल जनरल आरओ सुनील बाबू और इंडोनेशिया गवर्नमेंट के सेनेटर डॉ आई गुस्ती गुरह आर्य को बीके जानकी ने आत्म स्मृति का तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बाँधा वही बीके संतोष ने हाई प्रिस्ट समेत कई गणमान्य अतिथियों एवं बीके सदस्यों को राखी बाँधी. इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा राखी का महत्व भी बताया गया.