Indonesia
सबसे पहले चलते है इंडोनेशिया जहां बाली की राजधानी देनपसार स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास एवं कई संस्थाओ के संयुक्त तत्वाधान से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर बाली में भारत के कौंसुल जनरल आर.ओ सुनील बाबू ने सभा को संबोधित किया साथ ही योगाभ्यास कर सभी का उत्साह बढाया।
लोगों में योग के प्रति बढ़ते जग्रिकता का आलम तब देखने मिला जब सैकड़ों के जनसमूह ने प्राणायाम और व्यायाम कर योग को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने का संकल्प किया।