Indonesia
इंडोनेशिया के बाली स्थित जानयार में राजयोग मैडिटेशन पर पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन गियायार के पूर्व बुपती के महल में किया गया जिसमें 150 से भी अधिक लीगों ने कार्यक्रम का लाभ लिया इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज इंडोनेशिया की नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके जानकी समेत ज्ञानयार के पूर्व बुपती ए.ए भराता भी शामिल हुए.
इस दौरान, बीके जानकी ने स्वयं की सत्य पहचान देते हुए शरीर और आत्मा के बिच का अंतर समझाया वही दोनों के बिच संतुलन बनाये रखना आवश्यक बताया। साथ ही उन्होंने खुशी कायम रखने ये लिए अपने विचारो पर नियंत्रण करने की बात कही अंत में सभी अतिथियों को प्रसाद भी दिया गया।