Indonesia
इंडोनेशिया में बाली की राजधानी देनपसार के द्रिया राबा स्कूल जो कि विशेष नेत्रहीन बच्चों का स्कूल है वहां पर माउंट आबू के राजयोग प्रशिक्षक बीके रामलोचन और बीके सूर्यमणि, इंडोनेशिया की नेशनल कॉर्डिनेटर बीके जानकी ने हेडमास्टर डॉ.केतुत सुमर्तावान से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान हेडमास्टर केतुत सूमर्तवान ने कहा कि वह ब्रह्माकुमारीज के बारे में पहले से ही जानते हैं और वे इस संस्था द्वारा दी जा रही सेवाओं से बेहद खुश भी है….साथ ही बीके जानकी ने भी इस स्कूल में किसी भी तरह की आध्यात्मिक सेवाएं देने में अपनी खुशी जाहिर की…अंत में स्कूल हेडमास्टर और असिस्टेंट हेड नी वायान रातिह को ब्रेल लिपि में तैयार की गई राजयोगा कोर्स बुक दी और बच्चों को ब्लेसिंग कार्ड्स वितरित किए।