Himachal Pradesh
1 min readहिमाचल प्रदेश के सोलन में स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र पर मातृ दिवस को मातृ सशक्तिकरण दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि, ज़िला सोलन की सहायक उपायुक्त शिल्पी बेक्टा ने शिरकत की। बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई, वहीं सभी माताओं को स्वयं सशक्त बन अपने बच्चों तथा परिवार को सशक्त बनाने की प्रेरणाएं भी दी गई।
सहायक उपायुक्त शिल्पी बेक्टा ने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नारी हमारे परिवार, समाज तथा हमारे जीवन का आधार स्तंभ है। उन्होंने इस विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को ज्ञान कलश देना कोई औपचारिकता नहीं हैं। आज महिलाएं यह संस्था को चलाते हुए बड़े-बड़े परिवर्तनों का आगाज़ कर रही हैं।
अंत में सेंटर प्रभारी बीके सुषमा और बीके बबीता ने अपने अनुभवों को साझा किया।