Florida

फ्लोरिडा के यूनिवर्सिटी ऑफ टंपा में ब्रह्माकुमारीज को राजयोग मेडिटेशन सेशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीके पारू ने बताया कि मेडिटेशन के दौरान हम अपने संकल्पों पर अटेंशन देते हैं तथा सकारात्मक व शक्तिशाली संकल्पों का निर्माण करते हैं।
इसके अलावा ओकाला के कॉलेज ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा में राजयोगा लेक्चर का आयोजन किया गया। इस दौरान बीके हनुमान और बीके एने ने कंसन्ट्रेशन और इंटरनल पावर को बढ़ाने के लिए राजयोग मेडिटेशन को ज़रूरी बताया।