Chicago
शिकागो के लेक काउन्टी स्थित श्री जलाराम मंदिर में सर्व शास्त्र शिरोमणि श्रीमद भगवद गीता के रहस्य विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा ने संबोधित किया। इस मौके पर बीके सोनिया समेत सेवाकेंद्र से जुड़े कई बीके सदस्यों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।
इस मौके पर बीके उषा ने बताया की सोसाइटी में रहने की स्किल्स मन व्यावहारिक जीवन जीने की कला हमे गीता सिखाती है वही बीके सोनिया ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों से अपनी किसी एक वीकनेस को छोड़ने की अपील की.
वही कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में सभी को ब्लेसिंग कार्ड और ईश्वरीय सौगात भेट की साथ ही प्रतिभागियों ने अपने अनुभव भी साझां किये।