Canada
1 min readअब चलते है कनाडा के वैंकूवर में जहां अमेरिका और कनाडा में आध्यात्मिक दौरे पर निकली प्रसिद्ध जीवन प्रबंधन विशेषज्ञा बीके शिवानी को योग दिवस के उपलक्ष्य में इंडियन कौंसुलेट जनरल में आमंत्रित किया गया। इस इवेंट में अवैकनिंग इनर पीस – इनर पॉवर विषय पर बीके शिवानी ने योग का सही अर्थ बताते हुए आत्मा की वास्तविक पहचान से सबको रूबरू कराया।
वही कनाडा के सरे स्थित रॉयल किंग पैलेस एंड को-वेंशन सेंटर में उनका सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, जिसमें आयोजित कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया।