California
गणेश चतुर्थी के रंगों से देश के साथ विदेश भी रंगा हुआ है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में सबसे बड़े शहर लॉस एंजेलेस स्थित सनातन धर्म मंदिर में माउंट आबू से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा को भगवत गीता का आध्यात्मिक रहस्य और गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर पर्व का वास्तविक अर्थ बताने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया जिसमें बीके उषा ने अष्टविनायक का आध्यात्मिक अर्थ अहंकार को जीतकर विनम्र बनना बताया. इस मौके पर सेवा केंद्र संचालिका बीके गीता भी मुख्य रूप से मौजूद रही.
कार्यक्रम के अंतिम चरण में सेवाकेंद्र से जुड़े कई बीके सदस्य एवं उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने मन के उदगार रखे साथ ही आगे भी भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए संस्थान से निवेदन किया.