California
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/09/17-Roseville-California-2.jpg)
कैलिफोर्निया के रोसविला में यूनिटी न्यू थॉट चर्च द्वारा ब्रह्माकुमारिज से बीके हंसा को मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया। इस सेशन में बीके हंसा ने मेकिंग द माइंड अवर बेस्ट फ्रेंड विषय पर इस कार्यक्रम को संबोधित किया। चर्च के स्पिरिचुअल लीडर मैरी, डेविस यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया में न्यूट्रिशन के प्रोफेसर ब्रदर गोपाल, बीके कारमेन समेत गई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में ये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
अंत में मौजूद सभी लोगों ने एक जुट होकर शांति को सबसे पहले स्वयं में धारण कर स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन का संकल्प किया।