California
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/09/11-San-Jose-California-3.jpg)
केलिफोर्निया के सेन जोस् में इंडिया कम्युनिटी सेंटर के तत्वाधान में सेवाथोंन 2018 नामक दसवीं वार्षिक हाफ मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें कई संस्थाओं समेत ब्रह्माकुमारीज के सिलिकॉन वैली स्थित कई बीके सदस्यों ने भाग लिया. एरीना ग्रीन ईस्ट में आयोजित इस मैराथन का मुख्य उद्देश सभी नॉन प्रॉफिट संस्थाओं को एक साथ लाना था जिसमें 2000 से भी अधिक धावकों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर ब्रह्माकुमारिज के मेडिकल एवं युवा प्रभाग द्वारा स्टाल लगाया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीज द्वारा देश विदेश में दी जा रही सेवाओ की जानकारी को संक्षेप्त में दर्शाया गया था साथ ही कई बीके सदस्यों ने जल वितरण के माध्यम से इस मैराथन में अपनी सहभागिता दी वही ब्रह्माकुमारीज से जुड़ने पर हुए आध्यात्मिक अनुभवों को सभी के साथ साझा किया.