California
अमेरिका में कैलिफ़ोर्निया स्थित सैन जोस में नॉर्दन केलिफोर्निया के फेडरेशन ऑफ इंडो अमेरिकन्स और बोली 92.3 एफएम् के संयुक्त तत्वाधान में स्वदेश मेला 2018 का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ ने भी सहभागित की।
इस मौके पर भारत के कौंसुल जनरल वेंकटेशन अशोक, विधानसभा सदस्य कंसन चू और ऐश कालरा, सी.ए सीनेटर बॉब विकोवस्की, सैन जोस मेयर सैम लाइकार्डो, फ्रेमोंट मेयर लिली मेई, कूपर्टिनो मेयर डार्सी पॉल, मिलपीटास में ब्रह्माकुमारीज़ की निदेशिका बीके कुसुम समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
सैन जोस के सांता क्लारा कंट्री फेयरग्राउंड पर आयोजित इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्टॉल्स, कार्निवल गेम्स् भी लगाए गए थे, जिसका 15,000 से भी अधिक लोगों ने अवलोकन किया वहीं हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार बप्पी लहरी ने अपने पुरे म्यूजिकल ट्रूप के साथ मिलकर कई गीतों की प्रस्तुतियां दी. मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित बीके कुसुम ने स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ बताया अपने विचारों को नियंत्रण करना।