United State
यु.एस के कैलिफोर्निया स्थित स्यान रेमोन में कैलिफोर्निया स्टेट अस्स्मेब्ली द्वारा जीवन प्रबंधक विशेषज्ञ बीके शिवानी को सम्मानित किया गया, ‘इमोशनल डीटोक्स‘ पर आधारित यह कार्यक्रम कैलिफोर्निया के ब्रह्माकुमारीज सिलिकॉन वैली सेंटर द्वारा मैरियट होटल में आयोजित किया गया था जिसमें सिटी ऑफ डबलिन के कोंसिल मेम्बर अनुराग सिंह, अरुण गोएल, मेयर डेविड हौवार्ड, सिटी ऑफ़ स्यान रेमोन के मेयर बिल क्लार्कस, कम्युनिटी लीडर जो जोहल और अजय भूतोरिया समेत 1250 से भी अधिक लोग मौजूद थे.
इस इवेंट में, बीके शिवानी ने थीम के अंतर्गत जीवन में कुछ बातो पर विशेष ध्यान देने की अपील की जैसे प्रतिदिन स्वयं के लिए समय निकालना एवं मन की सफाई करना, दुसरों की भूलो को माफ कर देना साथ ही उन्होंने इस बात पर भी ध्यान खिंचवाया की इमोश्नलि हमे कोई तब नुकसान नहीं पहुंचा सकता जब तक हम खुद खुदको नुकसान न पहुंचाए.
हाली में चल रहे उनके अमेरिका और कनाडा के दौरे के तहेत, वे मिल्पितास पहुंची जहां सिलिकॉन वैली सेंटर इंचार्ज बीके कुसुम समेत कई बीके सदस्यों ने उनका स्वागत किया.