Botswana
अफ्रीका महादेश में स्थित बोत्सवाना की राजधानी गैबोरोन में ब्रह्माकुमारीज़ के सेवाकेन्द्र पर मिस बोत्सवाना 2018 मौइतशेपी एलीअस ने शिरकत की, इस अवसर पर उनके साथ 13 टीनएजेर्स का ग्रुप शामिल था। इस मौके पर लिलियन मोरेमी ने स्थानीय सेवाकेन्द्र की बीके कानन से सभी की मुलाकात कराई।
इस दौरान बीके कानन ने उन्हें मिस बोत्सवाना बनने की बधाई देते हुए ईश्वरीय ज्ञान की चर्चा की, जिसके बाद मौइतशेपी ने अपने जीवन यात्रा का अनुभव सभी के साथ साझा करते हुए बताया कि किस तरह कड़ी मेहनत के कारण वह अपने मकसद तक पहुंचने में सफल हुई।