Benin
बेनिन के कोटोनौ शहर में फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सल पीस द्वारा एक इवेंट का अयोजन किया गया जिसमें बीके वीना को अम्बेस्डर ऑफ पीस के टाइटल से नवाजा गया है और उन्हें प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया बीके वीना को यह टाइटल समाज में शांति स्थापन करने के लिए किए गये प्रयासों के लिए मिला है, इस दौरान बीके वीना समेत कई और चुनिंदा लोगो को भी यह टाइटल दिया गया।