Benin
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/05/18-Cotonou-Benin-1.jpg)
बेनिन के कोटैनो शहर में यूनिवर्सल पीस फॉर फेडेरेशन द्वारा कोन्फेरेंस का आयोजन किया इस कोन्फेरेंस में चर्चा का विषय था कि कैसे संकट के दौरान अपने मन को शांत रख सके…..जिसमें कई शांतिदूत शामिल हुए……..ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान में बेनिन की कार्डिनेटर बीके वीना को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था……..चर्चा के दौरान बीके वीना ने अशांति का कारण मनुष्य का गाॅड से संबंध का न होना बताया……..और कहा कि अगर हम अपने मन में और विश्व में शांति स्थापित करना चाहते हैं…तो हमारा गाॅड से संबंध होना चाहिए…आपको बता दें…….बेनिन निवासी ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान को सही मायने में शांति स्थापित करने वाली ऑर्गनाइजेशन समझते हैं।