Belgium
बेल्जियम के ब्रुसेल्स में आयोजित ‘ई.यू सस्टेनेबल एनर्जी वीक‘ में ब्रह्माकुमारीज़ को ‘‘एनर्जी मॉर्निंग मेडीटेशन‘‘ सेशन कराने के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था. यह पहली बार था जब हाई लेवल पॉलिसी में मैडिटेशन सत्र अधिकारिक तौर पर रखा गया जिसमें ब्रह्माकुमारिज की यूरोप और मिडल ईस्ट की डायरेक्टर एवं जिनेवा के संयुक्त राष्ट्र संघ की एनजीओ प्रतिनिधि बीके जयंती, इंडिया के सोलर प्रोजेक्ट के एडवाइजर गोलों पिल्ज़, डेनमार्क से बीके सोंजा और ब्रुसेल्स से कैथ्रीन मौजूद रही.
‘ईयू सस्टेनेबल एनर्जी वीक‘ ऊर्जा क्षेत्र में पॉलिसी निर्माताओं, अधिकारियों, उद्योग, हितधारकों, गैर सरकारी संगठनों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को एकजुट करने वाला वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम है ब्रह्माकुमारिज भी इस प्रोजेक्ट का समर्थन करती है और इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है. ब्रुसेल्स में आयोजित इस इवेंट में बीके जयंती ने बताया की हमें दिमाग और मन की ऊर्जा के प्रति बहोत सावधान रह रचनात्मक, सकारात्मक, टिकाऊ दिशा में हमारे विचारों का उपयोग करना चाहिए साथ ही मैडिटेशन सेशन भी कराया.